आनंद ही आनंद है
हम हैं अपने गुरु के दीवाने
दीवाने हम हैं दीवाने अपने गुरु के दीवाने
गुरु की शरण में आये गुरु को दिल की बताने
दीवाने ….. दीवाने …… दीवाने …… ….
गुरु नाम प्यारा बहुत है गुरु भक्ति आसान नहीं
गुरु नाम नहिं नित जीवन में वो होता इन्सान नहीं
हम हैं आये गुरु से अपना प्यार जताने
गुरु तुम्हारी शरण दीवाने और दीवाना कर दो न
भक्ति में रंग के मुझको मुझसे ही बेगाना कर दो न
हम तो आये गुरु से रिश्ता अपना निभाने
गुरु ज्ञान के सागर से कुछ मोती हम्क्को भी दे दो
मन के मनकों में जागे वो मोती हमको भी दे दो
गुरु नाम में छिपे हैं सारे सुख के खजाने
गुरु की शरण में आये गुरु को दिल की बताने
दीवाने हम हैं दीवाने अपने गुरु के दीवाने
दीवाने ….. दीवाने …… दीवाने …… ….
टिप्पणी करे
Comments 0