आनंद ही आनंद है
गुरु का नाम महान है
ॐ, ॐ नमः शिवाय
गुरु ब्रम्हा विष्णु है राम है गुरु शिव का दूसरा नाम है
गुरु नाम बिन गति मिले न गुरु का नाम महान है
गुरु ज्ञान है, गुरु मान है गुरु नाम ही जीवन है
गुरु ही भाग्यविधाता हैं गुरु बसे सबके मन हैं
गुरु नाम की ज्योति से संसार हुआ उजियारा है
गुरु शरण ही सुन ले बन्दे पावन तेरा धाम है
भज मन गुरु का नाम रे – भज मन गुरु का नाम रे
गुरु नाम को अपने मन मंदिर में जो न बसाएगा
वो भटकेगा मारा मारा जीवन भर पछतायेगा
गुरु नाम उस पार लगाये जो जीवन से हारा है
गुरु की भक्ति पास हो जिसके जीवन भर आराम है
गुरु नाम सा न है कोई दुनिया में अनमोल रतन
प्यार गुरूजी का मिल जाये बन्दे करले ऐसे जतन
गुरु ज्ञान न मिला हो जिसको कैसा वो इन्सान है
गुरु ब्रम्हा विष्णु है राम है गुरु शिव का दूसरा नाम है
टिप्पणी करे
Comments 0