आनंद ही आनंद है
आनंद ही आनंद है गुरूजी के नाम से
परम पूज्य श्री राम कृपाल जी
आनंद ही आनंद है गुरूजी के नाम से
गुरूजी के नाम श्री कृपाल जी के नाम से
आनंद ही आनंद है गुरूजी के नाम से
अंतर्मन अपने सन्यास तू बसा ले
होके संसारी तू गुरु नाम गा ले
आनंद ही आनंद है गुरूजी के नाम से
हँसता हुआ जीवन तुम अपना बिता लो
ऐसे ही आनंद को तुम हँसते हुए पा लो
आनंद ही आनंद है गुरूजी के नाम से
अपने ही मन से तुम दूर क्यों हो भागे
प्रभु नाम ज्योति तो मन में तेरे जागे
आनंद ही आनंद है गुरूजी के नाम से
ऐसे क्यों बैठे हो क्यों हो घबराते
आनंद की लहरों पे क्यों न लहराते
आनंद ही आनंद है गुरूजी के नाम से
गुरूजी के नाम श्री कृपाल जी के नाम से
परम पूज्य श्री राम कृपाल जी महाराज की जय
आनंद ही आनंद है गुरूजी के नाम से
टिप्पणी करे
Comments 0