ब्लॉग पुरालेख
गुरु पूर्णिमा महोत्सव
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर, गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाने एवं परम पूज्य साक्षी राम कृपाल जी का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु आप अपने परिवार, संबंधियों और मित्रों के साथ हृदय से आमंत्रित हैं।
मुख्य कार्यक्रम:
– “हँसता हुआ जीवन जीने का विज्ञान” विषय पर गुरुदेव द्वारा विशेष संदेश।
– सद्गुरु साक्षी श्री की दिव्य वाणी, दिव्य दृष्टि और पवित्र स्पर्श द्वारा सकारात्मक ऊर्जा का हस्तांतरण।
– संगीत एवं नृत्य के माध्यम से दिव्य परमानंद का अनुभव।
– भोजन महाप्रसाद का वितरण (अवश्य ग्रहण करें)।
महत्त्वपूर्ण: कृपया चरम क्षणों की असुविधा से बचने के लिए समय से पूर्व पहुंचें।
संपर्क: 09891178105, 09811847375
गाज़ियाबाद में गुरुपूर्णिमा महोत्सव सम्पन्न
कल गुरुपूर्णिमा का महोत्सव गाज़ियाबाद धाम पर आयोजित किया गया था। मुझे भी इस अवसर पर उपस्थित रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। झुग्गी झोपड़ी शिक्षा सेवा मिशन के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम बड़े ही मनोहारी थे। उनके द्वारा और उनके ऊपर संस्थान द्वारा की गयी मेहनत साफ दिख रही थी। हम लोग तो वहाँ सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही गए थे परन्तु संचालक और सेवादार सुबह से ही तैयारियों में लगे हुए थे। कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद की स्वाभाविक थकान, खिन्नता और शिकन का कहीं कोई नामो-निशान तक नहीं था। यह अगर संभव हुआ था तो मात्र साक्षी श्री के सान्निध्य की वजह से। अपने भक्तों, अनुयायियों और शिष्यों से मिलकर साक्षी श्री को जो खुशी मिलती है वह भी साफ झलक रही थी साक्षी श्री के चेहरे पर।
साक्षी श्री ने छात्रों को ध्यान में रखकर “यू कैन टॉप” नामक एक पुस्तक लिखी थी जो कि हर एक छात्र को अवश्य पढ़नी चाहिए। इसमें स्वस्थ तन, स्वस्थ मन और आत्म-बोध के लिए बहुत ही सरल, वैज्ञानिक तकनीकियाँ समझाई गयी हैं जिनके अभ्यास से जीवन में महान सकारात्मक परिवर्तन लाए जा सकते हैं। इस पुस्तक की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए गुरुदेव की इच्छा थी कि इसका हिन्दी संस्करण भी बनाया जाय।
मेरे सौभाग्य और गुरुदेव के आशीर्वाद से यह कार्य करने का सुअवसर मुझे प्राप्त हुआ। पुस्तक का सरल हिन्दी में अनुवाद पूरा हो चुका है और अब यह बहुत शीघ्र ही पाठकों के लिए उपलब्ध होगी।
– अजय प्रताप सिंह

You must be logged in to post a comment.