कम प्रयासों से अधिक की प्राप्ति

बहुत समय से पुराने लोग इस भ्रम में थे कि जीवन से और अधिक प्राप्त करने या जीवन में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करने के लिये हमें कठिन मेहनत करनी होगी, अपने व्यावसायिक जीवन को और अधिक समय और ऊर्जा देनी होगी और हर तरह का बलिदान देना होगा।  तथापि, रिचर्ड कोच ने पता लगाया कि यह निष्कर्ष गलत है।  उन्होने यह सिद्ध किया कि किस तरह जीवन के हर क्षेत्र में “कम प्रयासों से अधिक की प्राप्ति हो सकती है”।  वे कहते हैं, आनंद, ज़्यादा के लिए प्रयास करने से नहीं कम के लिए करने से प्रवाहित होता है।  अधिक की प्राप्ति के लिए काम कम करो।  यह सिर्फ उन चीजों पर जो कि वास्तव में महत्त्वपूर्ण हैं ध्यान देकर प्राप्त किया जा सकता है।  इसके लिए, अपने सिर्फ सबसे बेहतरीन 20 प्रतिशत पर ध्यान केन्द्रित रखिए।  यह दावा “80/20 सिद्धान्त” की जबर्दस्त खोज पर आधारित है।

अपरिचित's avatar

About अजय प्रताप सिंह

Light Worker

Posted on जुलाई 30, 2013, in यू कैन टॉप. Bookmark the permalink. टिप्पणी करे.

टिप्पणियाँ बंद कर दी गयी है.