परिवर्तन
जब आपके जीवन में कोई बड़ा परिवर्तन आता है तो यह आपको दिशा परिवर्तन के लिए मजबूर करता है। सम्भव है नया रास्ता कभी कभी आपको आसान न लगे लेकिन आप पूरी तरह निश्चिंत हो सकते हैं कि इस पथ पर आपके लिए वैभव है। आप पूरी तरह निश्चिंत हो सकते हैं कि इस पथ पर जो भी कुछ भी प्राप्तियाँ हैं वह किसी और प्रकार से आपको अनुभव न होतीं।
जब हम भूतकाल की किसी नकारात्मक घटना की ओर देखते हैं तो हम पाते हैं कि इसने किस प्रकार हमारे जीवन को प्रभावित किया। हम यह पाते हैं कि उस घटना ने हमें जीवन में वह दिशा दी जिसे हम किसी भी प्रकार से बदल नहीं सकते थे।
Posted on नवम्बर 26, 2013, in उद्धरण. Bookmark the permalink. टिप्पणी करे.