यू कैन टॉप
आपमें स्वयं को परिभाषित करने की परम शक्ति है। आपका भूत कभी आपके वर्तमान या भविष्य का निर्धारण नहीं कर सकता है। इसलिये आज से ही अपनी नयी शक्तिशाली पहचान का दावा शुरू कीजिये। लिखना शुरू कीजिये कि आप क्या बनना चाहते हैं। और मेरा विश्वास कीजिये, आप जो भी चाहें बन सकते हैं और अपनी पहचान आप बदल सकते हैं सिर्फ इसे करने का निर्णय लेकर। निर्णय लीजिये, सोचना शुरू कीजिये, अनुभव कीजिये और जैसा आप बनना चाहते हैं वैसे होने का अभिनय कीजिये। जल्दी ही एक चमत्कार होगा: आप वही व्यक्ति बन जाएंगे।
Posted on जुलाई 27, 2013, in यू कैन टॉप. Bookmark the permalink. टिप्पणी करे.