शक्तिशाली श्वशन (पावर ब्रीदिंग) काफी प्रभावकारी है!
अपनी एकाग्रता को बढ़ाने और तनाव स्तर को कम करने के लिये, योगी और कुशल लोग इसी प्रकार की पावर ब्रीदिंग की सलाह देते हैं। इस सलाह के पीछे रहस्य यह है कि श्वसन आपके शरीर को प्रचुर मात्र में प्राणवायु (ऑक्सिजन) प्रदान करता है और अंततः यह प्राणवायु मस्तिष्क तक पहुँच कर इसे सक्रिय और ऊर्जावान बनाती है। पावर ब्रीदिंग कहीं भी की जा सकती है और यह क्षात्रों के लिये सर्वोत्तन व्यायाम मानी गयी है।
पावर ब्रीदिंग के लिये, सुखपूर्वक बैठ जाइए और अपनी नासिका से धीरे-धीरे गहरी सांस लीजिये और अपने पेट को अंदर खींचते हुए सांस को बाहर निकालिये। इस कार्य को बिना किसी जल्दबाज़ी के 10 बार करना है।
उद्धरण: “यू कैन टॉप” पुस्तक
Posted on जून 25, 2013, in उद्धरण, यू कैन टॉप and tagged PowerBreathing, you can top. Bookmark the permalink. टिप्पणी करे.