प्रतिक्रिया
इस ब्लॉग में प्रकाशित सामग्री गुरुदेव के प्रवचन, गुरुदेव के सान्निध्य के समय सुनी गयी उनकी बातें, प्रकाशक के अनुभव, तथा संबन्धित क्षेत्र में उसके विवेक पर आधारित है। इस ब्लॉग के प्रकाशन का उद्देश्य गुरुदेव की बातें एवं उनके अनुभवों द्वारा आध्यात्मिक चेतना जागृत कर पाठकों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना है, तथाकथित बुद्धिमानों के तर्क-कुतर्कों में पड़कर विवाद उत्पन्न करना नहीं। इस ब्लॉग में प्रकाशित सामग्री यदि बुद्धिमानों एवं तार्किकों की कसौटी पर खरी न उतरे तो वे इसे कपोल कल्पना मानकर इस पर ध्यान न दें।
इस वेबसाइट के लिये सामग्री की व्यवस्था स्वयं गुरुदेव की अनुमति से श्री अर्जुन एवं श्री भूषण द्वारा उपलब्ध कराई गयी है।
हमारा उद्देश्य है साई डिवाइन के विषय मैं और गुरुदेव के कमल मुख से उद्धृत ज्ञान अमृत को जन-जन तक पहुँचाना। आप सभी की प्रतिक्रिया हमारे इस उद्देश्य को फलीभूत करने में सहायक होगी।
धन्यवाद
टिप्पणी करे
Comments 0